रेलवे क्रासिंग फाटक मरम्मत कार्य के चलते वाहन चालक दिनभर हुए परेशान

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | रेवाडी-बीकानेर ब्राडगेज रेल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग फाटक नम्बर 90सी, गुढा केमला रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार रात्री 12 बजे से बंद किया गया मार्ग बुधवार सांय तक बंद रहा। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। जानकार वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से गुजरते रहे। लेकिन अधिकांश वाहन चालक रोजमर्रा की भांति यहां आकर अटक गए। परेशान वाहन चालकों ने कहा कि रेल पथ क्रासिंग फाटक की मरम्मत कार्य करने तथा वाहनों के लिए मार्ग बंद करने की सूचना समय रहते आमजन को दी जानी चाहिए। जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी न झेलनी पडे।