सडक मार्ग टूटने से वाहन चालक परेशान

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | गुढा से कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे को लिंक करने वाला रोड टूटने से सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। रेलवे क्रासिंग फाटक गुढा से बस स्टैंड जाने वाले 12 फुट चौडे मार्ग में गड्ढे होने वाहन चालक परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग को 18 फुट अपग्रेड कर पुर्ननिर्माण की मांग की है। दूसरी ओर गुढा चेलावास लिंक मार्ग खंडित होने से रोडियां छिटक रही हैं। इस मार्ग को भाजपा की पहली पारी वासी सरकार में बनाया गया था। इस मार्ग से प्रतिदिन छोटे-बडे सैंकडों वाहन गुजरते हैं। जिनकी जान दांव पर लगी रहती है। रोड सेफ्टी की दिशा में यह कमजोर पहलु है। कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन के कारण दोनों ओर करीब दो सो मीटर तक सडक में गड्ढे बने हुए हैं। इस स्थान पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं। उसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग की ओर से सडक निर्माण करना दूर पैचवर्क भी नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी किसी बडे हादसे के इंतजार में हैं। बीती 11 अप्रैल को उन्हाणी के समीप घटित स्कूल बस हादसे से इस टूटे रोड की दूरी महज 200 मीटर है। इस हादसे में 6 स्कूली विद्यार्थियों की दर्दनाक मोत हो गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टी के नाम पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनवा दिए लेकिन हादसों का कारण बन रहे टूटे रोड को दुरूस्त नहीं करवाया जा रहा है। वाहन चालकों ने टूटी सडक को दुरूस्त करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *