डाॅ हरेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर पर मुलाकात की

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ हरेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर पर मुलाकात की l उन्हें सम्मान स्वरूप पटका पहना कर उनका स्वागत किया l 

11 अगस्त को मुख्यमंत्री के पलवल दौरे को लेकर डाॅ हरेन्द्र राणा उन्हें जानकारी दी कि पलवल के लोग उनके दौरे का उत्साहपूर्वक इन्तेज़ार कर रहे हैं और उनका एतिहासिक स्वागत करेंगे l

उल्लेखनीय है कि 11 को मुख्यमंत्री नायब सैनी श्री सीताराम जी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ हरेन्द्र राणा के बुलाबे पर पलवल आ रहे हैं और श्री सीताराम सेवा समिति के द्वारा बनाए जा रहे महारानी पद्मावती गर्ल्स कालेज की आधारशिला रखेंगे l 

डाॅ हरेन्द्र राणा ने समारोह की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी को अवगत कराया l उन्हें बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए पलवल विधानसभा के प्रत्येक गांव में न्यौता देने की प्रक्रिया जारी है l सभी लोग लड़कियों के लिए कालेज खोले जाने से खुश हैं क्यूँकी पलवल जिले में ल़डकियों की शिक्षा के लिए कालेज बहुत कम है l इसलिए इलाके की लड़कियां स्नातक की पढ़ाई से वंचित रह जाती है l ऐसी वंचित छात्राओं के लिए यह कालेज खोला जा रहा है l संस्था द्वारा जनहित में महाराणा प्रताप भवन बनाया गया है और अब ल़डकियों का कालेज बना कर पलवल की जनता को एक और तोहफा दिया जा रहा है l 

समारोह के आयोजक डाॅ हरेन्द्र राणा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे और कैबिनेट मंत्री मूल् चंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, खेल मंत्री कंवर संजय सिंह, विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर, यू पी सरकार में मंत्री और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक व जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे l अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूरे देश से 37 प्रतिनिधि शामिल होंगे और हरियाणा प्रांत से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *