डाॅ भीम राव अंबेडकर के संविधान को आज की हुकूमत से खतरा
City24news/अनिल मोहनियां नूंह
नूंह| डाॅ भीम राव अंबेडकर के संविधान को आज की हुकूमत से खतरा: आफताब अहमद कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बीजेपी सरकार से संविधान को खतरे की बात कही है। कॉंग्रेस नेता जिला कॉंग्रेस मुख्यालय नूंह पर देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबा साहब के दिए संविधान को बचाने की है। बीजेपी सरकार देश के मौजूदा संविधान को खत्म करना चाहती है । इसके बाद विधायक आफताब अहमद झज्जर में आयोजित संविधान बचाओ आक्रोश रैली को संबोधित करने पहुंचे जिसके मुख्य अतिथि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व संयोजक विधायक गीता भुक्कल रही। इसके अलावा विधायक रघुवीर कादयान, जगबीर मलिक, कुलदीप वत्स, जयवीर बाल्मीकि, नीरज शर्मा, इंदु राज नरवाल, बलबीर बाल्मीकि आदि मौजूद थे। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में संविधान और बाबा साहब दोनों ही बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के लिए अहम मुद्दा है। कांग्रेस ने इस बार चुनाव में संविधान और लोकतंत्र खतरे में होने की बात प्रमुखता से उठाई है। कांग्रेस के नेता मुखर होकर कह रहे हैं कि इस बार भाजपा की सरकार आई तो भाजपा बाबा साहब के बनाए संविधान को बदलने की तैयारी में है। इधर, बीजेपी के कई नेता मौखिक रूप से अपने चुनाव प्रचारों में संविधान बदलने के लिए 400 सीट मांगते दिखे हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस समावेशी विकास में विश्वास करती है और उसने न्याय पत्र में गारंटी योजनाओं को लागू करके अपनी बात रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा करना चाहती है और बांटो और राज करो की नीति में विश्वास करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों से देश में कोई महत्वपूर्ण विकास या वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा से मोहभंग हो गया है और उन्होंने विश्वास जताया कि इंडिया ब्लॉक विजयी होगा और केंद्र में अगली सरकार बनाएगा। उन्होंने बीजेपी पर संविधान विरोधी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि अगर संविधान बचाना है तो आने वाले चुनाव में बीजेपी को हराना होगा। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा के खिलाफ मौजूदा संघर्ष और लड़ाई उस संविधान को बचाने के लिए है जिसने लाखों लोगों को सम्मान दिया है। वहीँ पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने वहाँ मौजूद लोगों को संविधान बचाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है। हरियाणा के लोग हर हाल में संविधान की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात अर्थशास्त्री और राजनीति के ज्ञाता होने के साथ-साथ कानून के विश्वविख्यात जानकार थे। दलित समाज, महिलाओं के उत्थान, किसानों के हितों के लिए उन्होंने सकारात्मक भूमिका निभाई। इस दौरान कॉंग्रेस की सभी इकाइयों सहित सैकड़ों कॉंग्रेस जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।