डाॅ अम्बेडकर की शिक्षाएं आज भी समाज में प्रचलित: डाॅ रिंपी

-उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करने का किया आव्हान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | डाॅ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दी गई शिक्षाएं शिक्षित बनो,एकजुट रहो व संघर्ष करो आज भी समाज में प्रचलित हैं। ये विचार अम्बेडकर चैक पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने उपरांत नपा की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने समाज में समानता लाने के लिए कडा संघर्ष करना पडा था। उन्ही की बदौलत देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार एवं कत्र्तव्य का ज्ञान हुआ। उन्होंने शिक्षा को आमजन की प्रगति का आधार बताते हुए उसे ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैं। इस मौके पर पूर्व नपा प्रधान एवं पार्षद राजेंद्र सिंह लोढा, विक्की, दीपक चोधरी, नीतेश गुप्ता, मनीष कुमार, राकेश कुमार, योगेश यादव, नरेंद्र सिंह,जयचंद गोठवाल,राजेंद्र नौताना,सज्जन,गाहडा,नीलम कनीना, अनिल, वेद प्रकाश उपस्थित थे।