डॉ. आदित्य प्रकाश भारद्वाज बने इंटेलिजेंस और आपराधिक जांच निदेशालय के संयुक्त निदेशक

0

City24news/ब्यूरो
नई दिल्ली। वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने आज नई दिल्ली स्थित इंटेलिजेंस और आपराधिक जांच निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उनकी यह नियुक्ति विभाग में नई ऊर्जा और सख्ती के संकेत के रूप में देखी जा रही है।

डॉ. भारद्वाज इससे पहले संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की सफलतापूर्वक जांच की थी। कर चोरी, हवाला लेनदेन और आर्थिक अपराधों के विरुद्ध सटीक कार्रवाई के लिए वे विभाग में विशेष रूप से पहचाने जाते हैं।

संयुक्त निदेशक के रूप में उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी कर संबंधित अपराधों की गहन जांच, आर्थिक अनियमितताओं पर नियंत्रण और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करना होगा।

डॉ. भारद्वाज की नियुक्ति से विभाग को आर्थिक अपराधों से निपटने में नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि उनके नेतृत्व में जांच एजेंसी और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *