डी पी एस 19 सी बी एस ई क्लस्टर बास्केटबॉल बना चैंपियन।

टीम कोच विनय श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि सी बी एस ई क्लस्टर 15 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का 3 दिवसीय आयोजन 18 जुलाई से 20 जुलाई तक सर छोटूराम माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल रत्नगढ माजरा सोनीपत में किया गया।
टीम कोच ने जानकारी दी कि 19 साल आयु वर्ग लडका में डी पी एस फरीदाबाद की टीम ने 53 -51 प्वाइंट बनाकर हिन्दू पब्लिक स्कूल हिसार को 2 प्वाइंट से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम कर जिले एवं स्कूल का नाम रौशन किया और दूसरे स्थान पर हिन्दू पब्लिक स्कूल हिसार ने दूसरा स्थान एवं तीसरा स्थान पथ फाइंडर स्कूल गुरुग्राम ने प्राप्त किया।
14 साल आयु वर्ग लडका में डी पी एस फरीदाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डी पी एस सैक्टर 19 के प्रिंसिपल संगीता चक्रवर्ती ने बताया कि 19 साल आयु वर्ग लडका की टीम सी बी एस ई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित 28 सितंबर से 5 अक्तूबर तक में 8 दिवसीय चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य और फरीदाबाद जिले का प्रतिनिधित्व कर भाग लेगी।
प्रिंसिपल संगीता चक्रवर्ती ने टीम को नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।