अन्नदाताओं ने किया रक्तदान
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्वारा “रक्तदान गाँव की ओर’ मुहिम” के अंतर्गत फिरोजपुर गाँव और पिछले दिनों गाँव जोधपुर और लीखी गाँव में भी सभी ग्रामवासियों के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 51 अन्नदाताओं ने रक्तदान कर भारत के महान पुरुषों, वीरों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , रोकी सिंह, डा. इन्द्र राज राणा, रोहताश, ललित, क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल और डा. कुलदीप सिंह ने किया।
शिविर का शुभारम्भ गाँवों के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को मनाने का इससे बेहतर तरीका कोई हो नहीं सकता। आज का दिन पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आप रक्तदाता हैं, तो आप किसी के लिए हीरो हैं। साथ ही कहा कि जो किसान अन्न उगाकर हमारा पेट भरता हैं वही रक्तदान कर लोगों की जान भी बचा सकता है। रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है। शिविर संयोजक अल्पना मित्तल ने बताया कि खुन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे `दान’ करके आप अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं। शिविरों में लगभग 15 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान करके रक्त की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
इस अवसर पर डा.नरेश डागर, पार्षद सुरज राणा, नेपाल सिंह, संजीव, योगेश, पुजा,भुषण, विकल्प, रुद्र, राजीव, आदि ने विशेष सहयोग दिया।