ज्ञानदान एवं पुस्तक दान भी है महादान

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | पुस्तक दान-ज्ञान दान अभियान” के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने शहर के विभिन्न स्कूलों में जरुरतमंद बच्चों के लिए स्कूली पुस्तकें वितरीत की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में आज झाबर नगर स्थित एस वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सैकड़ो पुस्तक निशुल्क उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम और क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने बताया कि ज्ञानदान एवं पुस्तक दान ही महादान है। ज्ञानदान एवं पुस्तक दान युवा वर्ग एवं विद्यार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्ञान के आधार पर ही मनुष्य सभी प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसलिए हमें ज्ञान को संग्रह करने के लिए पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए।

सह संयोजक अल्पना मित्तल ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान और अनुसंधान का स्त्रोत है पुस्तक। पुस्तक के अध्ययन से हमें कई तरह की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से लगभग विभिन्न विषयों जैसे सामान्य ज्ञान, विज्ञान, आदि की 131 पुस्तकें दान की गयी। स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार गर्ग ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कूल में जरुरतमंद बच्चें इन पुस्तकों का उपयोग कर सकेंगे । पुस्तक से ही भाषा और समृद्धि प्राप्त होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, अध्यापक प्रियंका, रेखा सोनी, अनिता वर्मा, नीता, पुजा, रितु, प्रियंका जाखड़, पुजा शर्मा, शोभा, लतेश, शिल्पी, दीपिका, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *