प्राणदान से कम नहीं है रक्तदान: जीएम एकता चौपड़ा

0

– विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
– जीएम रोडवेज डॉ एकता चौपड़ा ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह की ओर से गुरुवार को विश्व रेडक्रास दिवस पर समान्य बस स्टैंड नूंह व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह -1 में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा राज्य परिवहन नूंह की महाप्रबंधक डॉ एकता चोपड़ा ने रैडक्रॉस संस्थापक सर जीन हेनरी दुनांत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। जीएम ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 77 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।                                                      हरियाणा राज्य परिवहन नूंह की महाप्रबंधक डॉ एकता चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान प्राणदान से कम नहीं है इसलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है। हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह इस महादान में अपना सहयोग अवश्य करें। क्योंकि कभी न कभी हर व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ सकती है। रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है और इस पुनीत कार्य में शामिल होकर व्यक्ति महान बन सकता है। एक स्वस्थ मनुष्य जीवन में रक्तदान कर पुण्य लाभ हासिल कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने के बाद मानव के शरीर में तेजी से रक्त का निर्माण शुरू हो जाता है। रक्तदान लाइसेंस शुदा ब्लड बैंकों या विभिन्न रक्तदान शिविरों में तीन माह के अंतराल में किया जा सकता है अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि आज जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह के द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन विभाग नूंह के बस अड्डा परिसर एवं आई टी आई मरोड़ा के परिसर में करीब 500 युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान एवं सी पी आर तकनीकी बारे जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह पुरुष 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। 

शिविर के सफल आयोजन में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग विक्रम कुमार, इद्रीश, शिव कुमार, आई टी आई मरोड़ा प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, रैड क्रॉस से नरेश कुमार, नितिन वर्मा, विनोद रघुवंशी, रैड क्रॉस के आजीवन सदस्यों आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *