कार की टक्कर से कुत्ते की टांग टूटी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । निकटवर्ती गांव भडफ में पालतु कुत्ते को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी टांग टूट गई। इस बारे में कुत्ते के मालिक होशियार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पालतु कुत्ते के साथ घर के दरवाजे के समीप खडा था इस दौरान नरेंद्र कुमार कार लेकर आया ओर कुत्ते को टक्कर मार दी। जिससे कुत्ते की टांग टूट गई। नरेंद्र से पूछा तो गाली गलोच किया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।