सराय औरंगाबाद में हर्षोल्लास से मनाया डाक्टर ललित भनोट का जन्मदिन

0

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाक्टर ललित के भनोट अकेडमी बहादुरगढ़ में रन अगेंस्ट डोप का आयोजन किया।
भीम अवार्डी एवं डाक्टर ललित भनोट अकेडमी के संस्थापक चरण सिंह राठी के द्वारा ही गई जानकारी के अनुसार सराय औरंगाबाद बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों को सभी प्रकार के स्टेराइड अथवा शक्तिशाली मादक नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए विभिन्न आयु वर्ग में लडके और लडकियां के लिए दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डाक्टर ललित के भनोट अकेडमी के डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच कर्ण राठी ने बताया कि एंटी डोपिंग रेस का आयोजन प्रत्येक वर्ष अकेडमी की तरफ से आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी खिलाड़ी और उनके माता पिता को संदेश दिया जाता है कि अभिभावक अपने बच्चों से कम आयु वर्ग में पदक जीतने पर ध्यान न देते हुए उन्हें भविष्य में अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए स्टेराइड अथवा शक्तिशाली मादक नशीले पदार्थों से दूर रखें, क्योंकि वे शक्तिशाली मादक पदार्थ खिलाड़ियों के हार्मोन्स बदलकर उन्हें पूरी जिंदगी के लिए गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर देते हैं, जिससे खिलाड़ी अपना पूरा जीवन संघर्षशील जीता है।
मुख्य अतिथि प्रो कबड्डी स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने रन अगेंस्ट डोप का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को पूरी रूप से अनुशासन में रहकर खेलने का ज्ञान दिया और कहा कि पूर्ण रूप से अनुशासित खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करता है।
ललित के भनोट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन अगेंस्ट डोप कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पदक विजेता विवेक राठी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल, औरंगाबाद सराय गांव के सरपंच राजेश राठी, मास्टर करमजीत अहलावत, बिजेंद्र ढांडा और केशर गौतम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *