नवजात शिशुओ का ना करे त्याग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला नूंह के सभी आम जन से निवेदन है कि कोई भी व्यक्ति अपने नवजात शिशु का परित्याग न करे और यदि किसी कारणवश उसको ऐसा करना पड़ता है तो, वो जिला की बाल कल्याण समिति में जाकर शिशु को समर्पण करें ताकी बच्चे को पल कर उसका जीवन बचाया जा सके और उसको किसी ऐसे परिवार में गोद दिया जा सके, जिस परिवार को बच्चे की जरूरत हो, ताकि एक बच्चे को माता पिता , व माता पिता को बच्चे का प्यार मिल सके, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों व बाल देखरेख गृहों में पालना शिशु स्वागत केंद्र बनाएं हुए है जिनमें आप अपने नवजात शिशुओं को परित्यक्त करने पर छोड़ सकते है, अगर किसी भी दंपति को अपने बच्चे का परित्याग करना है तो वो या तो जिले की बाल कल्याण समिति , या किसी भी पालना शिशु स्वागत केंद्र पर अपने बच्चे को छोड़ सकता है, न कि बच्चे को झाड़ियों में , कचरे के ढेर में , या रोड पर बेसहारा ना छोड़े और यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई भी शिशु लावारिश अवस्था में मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 112 नंबर पर फोन करे ताकि समय से बच्चे को उचित ट्रीटमेंट देकर उसको बचाया जा सके ।