डीएमईओ ने होडल मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर आढतियो की बैठक ली

0

City24news/होडल हरिओम भारद्वाज

होडल| 10 (हरिओम भारद्वाज )_मार्केट कमेटी जिला पलवल डीएमईओ ने होडल मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर आढतियो की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर मार्केट कमेटी के  जिला अधिकारी श्रीराम जगवान ने आढतियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मंडी की सरकार की दिशा निर्देशानुसार सभी मानकों पर खड़ा उतरें व किसान की फसल का गेट पास जारी करना सुनिश्चित करें। बिना गेट पास के फसल की ट्राली खाली ना करवाए। उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपनी फसल को सुखाकर लाए और आढती तिडपाल, पालोथिन,   केट आदि की उचित व्यवस्था रखे ताकि किसान की फसल बरसात में खराब ना हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी आढती व व्यापारी मार्केट फीस की चोरी ना करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आढती व व्यापारी मार्केट फीस की चोरी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह ने जानकारी में बताया कि अब तक सभी मंडियों में 1 लाख 50 हजार 314 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड, एचडब्ल्यूसी, एआर गंगाराम, राजवीर सिंह, हरिराम, आढती प्रधान लखविंदर सिंह, भारती राबिया, राजू रावत, महावीर सिंह, सन्नी चौधरी, अजीत सिंह के अलावा अन्य आढती व विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *