डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता का किया सम्मान

-नशा मुक्त फरीदाबाद, महिला सुरक्षा और त्वरित पुलिस सेवा पर बोले पुलिस आयुक्त
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक शुक्रवार शाम सेक्टर-21सी स्थित होटल पार्क प्लाजा में आयोजित की गई। बैठक के बाद हुए सम्मान समारोह में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने कहा कि फरीदाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि 27 दिसंबर 2024 को पदभार ग्रहण करने वाले श्री गुप्ता, जिन्होंने सोनीपत में भी बतौर पुलिस आयुक्त उत्कृष्ट सेवाएं दीं, अब औद्योगिक नगरी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद के उद्योगों की पहचान बनाने में यह संगठन लगातार योगदान दे रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उद्योगों से संबंधित कानून व्यवस्था और यातायात की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की डायल-112 सेवा अब 6-7 मिनट में मौके पर पहुंच रही है, जबकि पहले शहर में 15 और ग्रामीण इलाकों में 20 मिनट लगते थे। आपात स्थिति में अब चंद मिनटों में पुलिस सहायता उपलब्ध है।
श्री गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद के 128 गांवों में से 84 गांव और कई वार्ड नशा मुक्त घोषित हो चुके हैं। यह उपलब्धि समाज और पुलिस के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अब इस अभियान की कमान पंचायतों और वार्ड प्रतिनिधियों को सौंपी जा रही है, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखने में और सफलता मिलेगी। पुलिस आयुक्त ने महिला सुरक्षा को पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने बताया कि फीडबैक सेल और ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म को और मजबूत किया गया है। शिकायत दर्ज होने पर शिकायतकर्ता को रिसीप्ट दी जाती है और 7 से 14 दिन में फोन कर पूछा जाता है कि वे समाधान से संतुष्ट हैं या नहीं।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव अभय बजाज ने ट्रैफिक और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं से पुलिस आयुक्त को अवगत कराया। जिस पर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि उद्योगपतियों और पुलिस की समय-समय पर बैठकें आयोजित की जानी चाहिए, ताकि संवाद और सहयोग बेहतर हो सके। कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, संस्था के पैट्रन मेम्बर टीसी धवन, उपाध्यक्ष एम.एल. गोयल, अर्जीत चावला, विशाल मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव शरद कुमार, निशांत, ललित भुंबला, चेयरमैन (को-ऑर्डिनेशन) रोहित रूंगटा, चेयरमैन सौरभ कोचर , सलाहकार पवन कुमार कोहली, अनिल मित्तल आदि मौजूद रहे।