स्नेह की पोटली से बिखरी दिवाली की खुशियाँ — शिक्षा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों तक पहुँचाया प्यार और सहयोग।

0

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद
| सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल और युवा कल्याण एवं पर्यावरण प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि
त्योहारों का असली आनंद तभी है जब खुशियाँ सबके साथ बाँटी जाएँ। इसी सोच को साकार करते हुए शिक्षा फाउंडेशन ने अपने वार्षिक “स्नेह की पोटली” कार्यक्रम के तहत इस बार दिवाली का पर्व जरूरतमंद परिवारों और बच्चों के बीच मनाया।

इस अवसर पर संस्था की ओर से दर्जनों परिवारों को ग्रोसरी सामग्री, मिठाइयाँ और आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं। साथ ही बच्चों के लिए गिफ्ट हैम्पर्स और खाने के पैकेट भी तैयार किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

शिक्षा फाउंडेशन के ट्रस्टी विकास बैलवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि “स्नेह की पोटली का उद्देश्य उन लोगों तक त्योहार की रोशनी पहुँचाना है जिनके घरों में अक्सर अंधेरा रहता है। यह सिर्फ वितरण नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और एकता का संदेश है।”

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा,रुपाली, सोनिया,ज्योति,ज्योति शर्मा,सरिता,श्रेया और हीना, जिन्होंने पूरे दिल से इस परियोजना को आगे बढ़ाया।

संस्था के शिक्षकों रश्मि पंत, करिश्मा पंत,नितिन और दिव्यांशी,तथा कई समर्पित वॉलंटियर्स ने मिलकर पूरी मेहनत और लगन से इस आयोजन को संभव बनाया।

श्री विकास बैलवाल ने उन सभी दानदाताओं और शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्नेह की पोटली के लिए आर्थिक या वस्तुगत सहयोग देकर इस पहल को सफल बनाया।

दिवाली के इस अवसर पर शिक्षा फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं और जब समाज मिलकर किसी नेक कार्य में आगे आता है, तो हर घर तक रौशनी पहुँचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed