दिवाली मिलन समारोह

-दिखी हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने का संदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुस्लिम बहुल नूंह जिले के गांव बिछौर में सरपंच इम्तियाज खान ने दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में जहां जिले से विभिन्न हिंदू संगठनों ने भाग लिया, वहीं बाहर से भी हिंदू समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव के सरपंच ने इस पर्व को मानवता और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया। कार्यक्रम में 52 पालों के अध्यक्ष चौधरी अरुण जैलदार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्याम सुंदर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। खास बात यह है कि नूंह जिले में लगभग 70 से 80 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है, इसके बावजूद यहां दीपावली का विशेष महत्व है।
सदियों से दोनों समुदाय के लोग एक साथ त्योहार मनाते
इम्तियाज सरपंच ने कहा कि हमारा इलाका भाईचारे के लिए जाना जाता है। इस भाईचारे को बनाए रखने के लिए हम दोनों ओर से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। इस दिवाली मिलन समारोह का भी उद्देश्य यही है। उन्होंने बताया कि मेवात में सदियों से दोनों समुदाय के लोग एक साथ त्योहार मनाते है। यहां का आपसी भाईचारा सदियों से अटूट और मिसाल कायम करने वाला रहा है। चाहे ईद हो या दीपावली, सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर इन त्योहारों को मनाते हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होकर मिठाइयां बांट रहे हैं और दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।