क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना दीपावली पर्व

0

-पुलिस प्रशासन तथा नपा के प्रयास हुए फलीभूत
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना क्षेत्र में दीपावली का त्योहार भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाया गया। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। इसके पीछे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी तथा अधिकारियों की सतर्कता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार की ओर से शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया था। जिसके अंतर्गत सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड्डा व सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह वशिष्ठ अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे। पुलिस कर्मचारी भी शहर तथा गावों में गश्त करते रहे। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत के प्रयासों से आगजनी तथा बर्न केस की घटना घटित नहीं हो सकी। हालांकि दमकल केंद्र तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थे। डीएसपी दिनेश कुमार ने आपराधिक तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए गए थे।  दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन की ओर से स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जो सही फलीभूत हुए। नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार की ओर से नगरवासियों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक भी किया गया। नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। नपा के सफाई कर्मचारी नगर को चकाचक करने के लिए जुटे हुए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *