डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नूॅंह में दीपावली पर्व व स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस, प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।

0

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | डीएवी स्कूल नूॅंह में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के तत्वाधान में दीपावली का त्योंहार व स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलवंत विश्नोई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आधुनिक भारत के निर्माता वह भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत कहे जाते हैं । स्वामी आर्य समाज के संस्थापक थे। उन्होंने जीवन भर समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जाति प्रथा, बाल- विवाह, मूर्ति पूजा और अन्य कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। साथ ही उन्होंने ‘वेदों की ओर लौटो’ का आह्वान करके भारतीय समाज को ज्ञान, शिक्षा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके त्याग, सुधारवादी विचार और बलिदान की स्मृति में हर वर्ष निर्वाण दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल में हवन का आयोजन भी किया गया साथ ही दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। राम ,लक्ष्मण ,सीता, हनुमान इत्यादि का रूप धरके आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएँ खरीदने का व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का सुझाव दिया। अंत में सभी अध्यापकगण व छात्रों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी व सबका मुँह मीठा कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *