राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में दिवाली मेला का आयोजन आज।

0

– विद्यार्थियों द्वारा बनाए हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह |  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में आज सुबह नौ बजे दिवाली मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह मेला आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह अंकिता पुवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। 

प्रधानाचार्या प्रोमिला कुमारी ने बताया कि इस दिवाली मेला कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए आकर्षक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य, संगीत, नाटक आदि कार्यक्रम व आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त बनाने हेतु विशेष प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, ग्रामवासी एवं सभी नागरिकों को मेले में आमंत्रित किया है ताकि वे विद्यालय पहुंचकर बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री का आनंद ले सकेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता, आत्मनिर्भरता तथा भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जागृत करना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बच्चों के उत्साहवर्धन करें और दिवाली की खुशियां विद्यालय परिवार के साथ साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *