मंडल अधिकारी रेलवे फाटकों पर संरक्षित रेल संचालन को लेकर अलर्ट

0

-सुरक्षा के चलते समपार रेलवे फाटक पर रेल गुजरने तक इंतजार करें उपभोक्ता
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | सर्दी की शुरूआत होने के साथ-साथ बीकानेर मंडल रेलवे फाटकों पर संरक्षित रेल संचालन को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। रेवाडी-बीकानेर रेलपथ पर बनी समपार रेल फाटकों पर रेलकर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस सम्बंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने बताया कि रेल मंडल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल उपभोक्ताओं व आमजन को समपार फाटक पार करने के लिए सुविधाओं को बढा रहा है वहीं उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों को लेकर काउंसलिंग भी की जा रही है। रेल अधिकारियों की ओर से उपभोक्ताओं एवं आमजन को समपार फाटक बंद होने पर अवैध एवं गैर कानूनन रूप से फाटक पार नहीं करने की हिदायत दी जा रही है। माना जा रहा है कि फाटक बंद होने पर खासकर दुपहिया वाहन चालक फाटक के बैरियर के नीचे से स्वयं या वाहन जब तक न ले जाएं तब तक रेलगाड़ी पूर्ण रूप से फाटक क्राॅस न कर ले। गेटमैन द्वारा समपार फाटक खोलने पर ही रेल उपभोक्ताओं एवं आमजन को फाटक पार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक को आसानी से पार करने के लिए समुचित सड़क तैयार की गई है।
इसके साथ ही रेलवे फाटक पर सामान्य कानूनी नियमों की अवहेलना करने पर रेल अधिनियम एक्ट 1989 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाती है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए फाटक पार करने वाले उपभोक्ताओं एवं आमजन को इनका पालन करना चाहिए।
कनीना-रेवाडी-बीकानेर रेल मार्ग पर गुढा केमला समपार रेलवे फाटक से गुजरती रेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *