फरीदाबाद जिले के 14 मंडलों में मंडल कार्यकारिणी बैठकें संपन्न

0

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिन रात काम कर प्रदेश के जन-जन को कर रहे हैं, सशक्त : पंकज पूजन रामपाल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली दूरदर्शी, सशक्त और समावेशी: पंकज पूजन रामपाल
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के मेवला एवं फरीदाबाद विधानसभा के सीही व ग्रेटर फरीदाबाद मंडल में आयोजित बैठकों में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि 2014 में जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उनके नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और भारत का पुरे विश्व में मान बढ़ा है ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर देश में अपनी अलग पहचान बनाई है । नायब सिंह सैनी दिन रात काम कर प्रदेश के जन जन को सशक्त करने का काम कर रहे हैं । मुख्यमंत्री की कार्यशैली दूरदर्शी, सशक्त और समावेशी है, जो महिला, युवा, किसान, गरीब एवं समाज हर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करती है।

श्री पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु जिले के 15 में से 14 मंडलों में मंडल कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन किया गया । बैठकों में वक्ताओं द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं, सेवा पखवाड़ा एवं पंच परिवर्तन और संगठन विस्तार एवं बूथ के कार्यक्रम विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । मंडल अध्यक्षों द्वारा मंडल की रिपोर्ट पेश की और मंडल प्रभारियों द्वारा मंडल के कार्य की समीक्षा की गई । भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल  ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी इन बैठकों के माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। श्री रामपाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। मंडल की बैठकों में राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, महापौर प्रवीण जोशी,  जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल,  बडखल के विधायक धनेश अदलखा, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकश रक्षवाल, वजीर सिंह डागर, जिला महामंत्री प्रवीण गर्ग एवं शोभित अरोड़ा, पार्षदगण और जिला पदाधिकारी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।  

बड़खल के विधायक श्री धनेश अदलखा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के प्रति पूर्णतः समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर रही है। भाजपा सरकार न केवल विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

फरीदाबाद विधानसभा के अजरौंदा, ग्रेटर फरीदाबाद, सीही, ओल्ड फरीदाबाद, बडखल विधानसभा के एन.एच, सैनिक सूरजकुंड, मेवला, पटेल और तिगांव विधानसभा के इन्द्रप्रस्थ, खेडी, बसंतपुर, तिगांव और सेहतपुर मंडल में कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई । तिगांव विधानसभा के तिलपत मंडल की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed