डीआईटीएस कर्मचारियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ वंदना पोपली को ज्ञापन सौंपा
समाचार गेट/ निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। डीआईटीएस कर्मचारियों को पक्का करने और उनके सेवा नियम बनाने की मांग को लेकर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ जिला रेवाड़ी की हड़ताल आज 17वे दिन भी जारी रही। यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर लगातार जारी है।
कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बुधवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष वंदना पोपली को ज्ञापन सौंपा तथा अपनी मांगो को पूरा करवाने हेतु सिफारिश हरियाणा सरकार को भिजवाने बारे अनुरोध किया। इसी के साथ जिला रेवाड़ी मे पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। जिस पर वंदना पोपली ने आश्वासन दिया कि जल्द इस बारे डीसी रेवाड़ी से बात करके इसका समाधान करवा देंगे।
जिला प्रधान दयाशंकर और उपप्रधान अजय कुमार ने बताया कि वे अपनी मांगो को लेकर 15 जुलाई से हड़ताल पर है लेकिन अभी तक सरकार उनकी मांगो को पूरा करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ रही है। वीरवार एक अगस्त को प्रदेशभर से सभी साथी एकत्रित होकर चंडीगढ़ सीएम आवास पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो को पूरा करने का दबाव हरियाणा सरकार पर बनायेगे।