जिला सब जूनियर बास्केटबॉल के ट्रायल 16 अगस्त को

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 50वीं सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप लडका एवं लड़की वर्ग का आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में किया जाएगा।
कमेटी मैंबर विनय श्योराण ने बताया कि सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले में नवांरंभ स्पोर्ट्स अकेडमी सैक्टर 77 में जिले की टीम के सिलेक्शन के लिए ट्रायल शाम 4 बजे से आरंभ किए जाएंगे।
जिला सब जूनियर बास्केटबॉल ट्रायल में एक जनवरी 2012 के बाद की जन्मतिथि वाले ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को अपने जन्म से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।
जिला टीम सिलेक्शन कमेटी में बिट्टू सैनी करनाल चैयरमेन एवं विनय श्योराण फरीदाबाद मैंम्बर और दीपक कुमार नूह मैंम्बर जिला टीम का चयन करेंगे।