जिला सीनियर बास्केटबॉल ट्रायल 27 अक्तूबर को नवारंभ स्पोर्ट्स अकेडमी सैक्टर 77 में लिए जाएंगे।
City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 57वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप लडका एवं लड़की वर्ग का आयोजन 15 नवंबर से 17 नवंबर तक भिवानी में किया जाएगा।
कमेटी मैंबर विनय श्योराण ने बताया कि सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले में नवारंभ स्पोर्ट्स अकेडमी सैक्टर 77 में जिले की टीम के सिलेक्शन के लिए ट्रायल शाम 3 बजे से आरंभ किए जाएंगे।
जिला टीम सिलेक्शन कमेटी में बिट्टू सैनी करनाल चैयरमेन एवं विनय श्योराण फरीदाबाद मैंम्बर और दीपक कुमार नूह मैंम्बर जिला टीम का चयन करेंगे।
