आज होगी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
बैठक में रखे जाएंगे कुल 15 परिवाद, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश शिकायत का जवाब स्वयं लेकर आएं अधिकारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आज जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगें। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में कुल 15 परिवाद रखें जाएंगे जिनका मौके पर ही सामाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 5 पुराने व 10 नए परिवाद रखें जाएंगे।
फिरदौस पत्नी स्वर्गीय मुस्तफा निवासी गांव खेड़ा की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित है। फिरोजपुर नमक निवासी इकबाल की शिकायत पुलिस विभाग उद्यान विभाग एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से संबंधित है। मुंढ़ैता गांव निवासी इस्माइल की शिकायत उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पुन्हाना व अभियंता पंचायती राज से संबंधित है। गांव पिपरौली की सरपंच सकीरा की शिकायत उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पुन्हाना वह पंचायत विभाग से संबंधित है। गांव किरा राकेश सरपंच ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी से संबंधित है। गांव सगेल निवासी मेमन पत्नी मुस्ताक की शिकायत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह से संबंधित है। गांव राठीवास निवासी बीर सिंह की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तावडू व जिला वन संरक्षण विभाग से संबंधित है। नूंह के वार्ड नंबर 3 के निवासियों की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित शिकायत है। गांव वैसी सनी मूल निवासी राजेंद्र सैनी की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी व कार्यकारी अभियंता मेवा जल सेवाएं विभाग से संबंधित है। हसनपुर सोने के सरपंच गिरिराज सिंह की शिकायत कार्यकारी अभियंता निर्वाचन सेवाएं विभाग से संबंधित है। पुन्हाना तहसील के बगीची निवासी सुभाष, अशोक व टिकम चंद की शिकायत क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोजकामेव व उपमंडल अधिकारी नागरिक पुन्हाना से संबंधित है। बिछौर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत शाहिद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्हड़ व मांडी खेड़ा से संबंधित है। गांव गोधोला निवासी सरियम पत्नी रमजान की शिकायत पुलिस अधीक्षक नूंह से संबंधित है। गांव कोठा निवासी सहरत पुत्री इब्राहिम की शिकायत पुलिस अधीक्षक नूंह से संबंधित है। आईएमटी सोहना और नूंह इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आर पी खटाना ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत दी है। इसी प्रकार गांव घीड़ा निवासी निसार अहमद की शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधितहै है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सभी शिकायत करने वाले नागरिकों से अपील की है कि सभी नागरिक जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में समय पर पहुंचे और अपनी समस्या समिति के सामने रखें।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत का जवाब अपने साथ स्वयं लेकर आएं और अपने किसी भी अन्य अधिकारी व कर्मचारी को न भेजें।