जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसकी विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली करेंगें। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में कुल 13 परिवाद रखें जाएगें जिनका मौके पर ही सामाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 6 पुरानी व 7 नए परिवाद रखें जाएगें।   शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार निवासी उजीना की शिकायत उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी से संबंधित है: तहसीलदार तरुण प्रकाश के  खिलाफ थी कि तहसीलदार तरुण प्रकाश के पास से तकसीम के मुकदमें को वापिस लेने की दरखास्त लगाई। शिकायत सतबीर निवासी गांव मोहम्मदपुर अहीर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जिला अग्रणि प्रबंधक नूंह से संबंधित है। शिकायत है कि कोऑपरेटिव बैंक कलावाड़ी तहसील तावडू़ जिनमें किसानों के द्वारा फसल का बीमा कराया गया था। जिन्होंने अपनी फसल का बीमा कराया हुआ था परंतु बैंक के कर्मचारी हंसराज पुत्र श्री राम ने सभी किसानों के बीमा के पैसे से अपनी जेब भरने का काम किया है तथा फसल बीमा कंपनी के पोर्टल पर जमा नही कराता है। शिकायतकर्ता असपाक पुत्र नियामु निवासी चीला तहसील तावडू़ की श्किायत उपमंडल अधिकारी ना. तावडू़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नूंह एट मांडीखेड़ा से संबधित है शिकायत है कि बहन वकीला पत्नी आकिव निवासी गांव निजामपुर, तावडू, जिला-नूंह चार माह की गर्भवती थी जिसके पेट में दर्द हो रहा था। मैंने माडर्न अल्ट्रासांउड तावडू से अपनी बहन वकीला का अल्ट्रासांउड कराया। डाक्टर साहिबा ने मुझे नहीं बताया कि बच्चा ठीक है लेकिन बच्चे की गर्भ नाल में कुछ कमी है इसकी दवाईयां ले लो। मैंने अपनी व बहन को दवाईया दिला दी लेकिन कुछ आराम नहीं मिला। मैंने अपनी बहन वकीला को तसलीमा हास्पिटल की संचालक डा0 तसीला को दिखाया और अल्ट्रासांउड की रिपोर्ट दिखाई। डा. तसलीमा ने कहा कि बच्चा खराब हो गया है इसका गर्भपात करना पड़ेगा, वरना वकीला की जान जा सकती है। उसने मुझे अपनी बातों से काफी डरा दिया कि बिना गर्भपात के वकीला नहीं बचेगी। डा. तसीला ने मेरी बहन का गर्भपात कर दिया। शिकायतकर्ता फूल सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी वार्ड न. 7 पुन्हाना की शिकायत सचिव नगरपालिका पुन्हाना से संबंधित है। शिकातकर्ता की शिकायत है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो बार किश्तें डाली गई है, जिनमें दोनों बार ही अनियमित्ता बरती गई है। शिकायतकर्ता जयपाल पुत्र तोताराम निवासी वार्ड नं.15 रजवाडा मोहल्ला की शिकायत उपमंडल अधिकारी ना. तावडू़, सचिव नगरपालिका तावडू़ से संबंधित है। शिकायतकर्ता की शिकायत है कि सीएम विंडों के माध्यम से शिकायत थी कि उनका नाम पी.एम.ए.वाई योजना संख्या 068004326436500035 में दर्ज है, लेकिन तीन वर्षो से मेरा मकान टुटा हुआ है और मुझे अभी तक एक भी किश्त नही मिली है। शिकायतकर्ता आसिफ अली वार्ड न.1 मकसूद अहमद वार्ड न.2 की शिकायत जिला नगर आयुक्त नूंह, कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद से संंबधित है शिकातकर्ता की शिकायत है कि गाड़ी पार्क की चार दिवारी टुटी हुई तथा जो पूरी तरह बदहाल और खंडहर में तबदील हुआ पड़ा है। शिकायतकर्ता सोहन पुत्र बत्तूराम गांव लाहाबास पिनगवां की शिकायत पुलिस अधीक्षक से संबंधित मेरी लडक़ी सपना 9 जनवरी 2023 को जितेन्द्र उर्फ  कल्लू पुत्र लक्ष्मण निवासी धारुहेडा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिनगवां थाने में तैनात एएसआई सरोज देवी ने लडक़ी का ब्यान बदलने बाबत मुझे प्रार्थी से 2 लाख रुपए नगद व करीब 1 लाख 65 हजार रुपए खर्च करा दिया है। एएसआई सरोज देवी ने दोषी जितेन्द्र उर्फ कल्लू के साथ साज-बाज हो गई तथा लड़ी का आज तक कोई ब्यान नही बदलवाया गया है। शिकायतकर्ता सहिला पत्नी मुबीन निवासी नल्हड़ नूंह की शिकायत जिला नगर योजनाकार नूंह से संबंधित है शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे पति अराजी जरई खेवट / खाता नं.-27 / 27 मु. नं.-37. कीला नं.-18(8-0). 23(8-0) रकवा 16 कनाल व गरला व खेवट / खाता नं. 425 / 439 मु. नं.-37, कीला नं.-17 (8-0). 24 (8-0). मु. नं. 38 कीला नं. 4 / 1 (5-0). रकवा 21 कनाल व मरला वाका मौजा नल्हड, तहसील व जिला-नूंह हिस्सेदार मालिक व काबिज है। मेरे वंश से 2 लडकियां हैं, जिनकी परवरिश की जिम्मेवारी भी मुझ पर है, जबकि मुवीन मुझे कोई आर्थिक सहायता नहीं दे रहा है। शिकायतकर्ता मुमताज अली पुत्र इसमाईल निवासी मुढैंता पिनगवां की शिकायत कार्यकारी अभियंता पंचायती राज से संबंधित है। शिकायत कर्ता की शिकायत है कि जौहड़ के मोडिफाई के लिए के लिए लगभग 36 लाख रुपए की राशि आई थी जिसको ग्राम सचिव, जे.ई. एबीपीओ, अकाउटैंट व खंड विकास पंचायत अधिकारी मिलकर गबन कर चुके है। जबकि धरातल पर कोई कार्य नही नही हुआ है। शिकायतकर्ता जगदीश पुत्र मूलचंद निवासी बुखाराका उप तहसील नगीना की शिकायत है खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नगीना से संबंधित है। शिकायत है कि उसके पिता जी मृत्यु के बाद उसके चाचा व ताउ ने सरकार द्वारा लाल डोरा के अंदर की जमीन का ड्रोन द्वारा सर्वे कराया गया था। मेरे ताउ रूपचंद ने सर्वे अधिकारियों व ग्राम सचिव व सरपंच आदि से मिलकर तथा मेरे चाचा हरचंद व रामकरण से रुपए लेकर हमारी गांव बुखाराका में स्थित सारी जमीन को मेरे दो चाचा हरचंद व रामकरण के नाम करवा दिया। शिकायतकर्ता सायरा की शिकायत जिला समाज कल्याण अधिकारी से है कि मेरी उम 61 वर्ष हो गई है लेकिन अभी तक मेरी बुढापा पेंशन नही बनी है। शिकायतकर्ता डालचंद पुत्र तुलसीराम निवासी खेड़ला की शिकायत जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक से है कि मेरी परिवार पहचान पत्र नंबर 6FCO1983 में मुझे पी.डब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी दिखाया हुआ है जो कि गलत है। शिकायतकर्ता नरेश कुमार सरपंच निवासी संगेल जिला नूंह की कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह से है कि हमारे गांव से जाजुका व रैनिवाल के लिए जो बिजली की लाईन जा रही है वो आबादी के अंदर से होकर जा रही है व तार नीचे टिके हुए रहते है। जिस कारण खम्बे क्षतिग्रस्त हो चुके है जिस करण आमजन को जान माल का खतरा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत का जवाब अपने साथ स्वयं लेकर आएं और अपने किसी भी अन्य अधिकारी व कर्मचारी को न भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *