जिला नूंह को “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” में राज्य स्तरीय सम्मान, उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित।

0

– संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल।
– प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों, माध्यमिक स्तर पर स्कूलों में बिजली की सुविधा व सत्र के आरंभ से एक माह के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराना के लक्ष्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल प्राप्त करने पर मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार।
– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व अन्य अधिकारी किए जाएंगे सम्मानित।
– 1 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में आयोजित होगा कार्यक्रम ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नीति आयोग द्वारा जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक आयोजित “संपूर्णता अभियान” के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हरियाणा राज्य के आकांक्षी जिलों एवं खंडों को राज्य स्तरीय “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जिला नूंह (मेवात) ने इस अभियान के अंतर्गत दो प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों,माध्यमिक स्तर पर स्कूलों में बिजली की सुविधा व सत्र के आरंभ से एक माह के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराना के लक्ष्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल प्राप्त कर राज्य स्तर पर सराहना प्राप्त की है। इसके लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, नूंह जिले के पुनहाना व नूंह खंड ने भी अपने-अपने स्तर पर लक्ष्य प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को इस सम्मान समारोह में प्रशंसा पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

राज्य स्तर पर पुरस्कार पाने वाले अधिकारियों में सगीर अहमद, डिप्टी डीईओ, नूंह, शिव कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, नूंह, गीता आर्या, खंड शिक्षा अधिकारी, नगीना, वीरेंद्र देव आर्या, उपनिदेशक, कृषि, नूंह, मनोज कुमार, मृदा परीक्षण अधिकारी, नूंह तथा आकांक्षी खंड नूंह एवं पुनहाना से शमशेर सिंह नैन, बीडीपीओ, नूंह,सुरजीत सिंह, बीडीपीओ, पुनहाना, सतीश मेहरा, खंड कृषि अधिकारी, नूंह, सुनील कुमार, खंड कृषि अधिकारी, पुनहाना

इस उपलब्धि के पीछे जिले के अधिकारियों, खंड अधिकारियों, शिक्षकों, कृषि विभाग, पंचायत एवं स्थानीय समुदायों का समर्पण और समन्वयात्मक प्रयास रहा है।“संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” नीति आयोग की “लक्षित संतृप्ति” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण है, जो जिले व खंड स्तर पर जनसेवा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *