हरियाणा स्वच्छता अभियान को लेकर जिला नगर आयुक्त ने नूंह बाजार संघ के साथ की बैठक।

– स्वच्छता अभियान के संबंध में सभी दुकानदारों से किया पूर्ण सहयोग का आह्वान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा स्वच्छता अभियान के तहत जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह फौगाट ने आज नूंह बाजार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, दुकानदारों को कूड़ा निर्धारित स्थलों पर डालने तथा बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के संबंध में व्यापक स्तर पर सहयोग का आह्वान किया।
जिला नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर परिषद नियमित रूप से सफाई कार्य कर रही है, लेकिन जनसहयोग के बिना अभियान सफल नहीं हो सकता। उन्होंने बाजार संघ के पदाधिकारियों से अपील की कि वे दुकानदारों को जागरूक करें और प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को हतोत्साहित करें।
बाजार संघ प्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि वे स्वच्छता अभियान में नगर परिषद का पूरा सहयोग करेंगे और दुकानदारों को इस दिशा में प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा व अधिकारी भी उपस्थित थे।