राजकीय विद्यालय छपेड़ा में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन
प्राचार्या प्रोमिला कुमारी सहित समस्त स्टाफ ने बच्चों के अभिनय की तारीफ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में मंगलवार को जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने युवा सरपंच, पंचायत मेंबर, ग्राम सचिव, बीडीपीओ, स्कूल मुखिया, बिजली विभाग के एसडीओ आदि की भूमिका अदा कर उनके कार्यों का हु-ब-हू प्रदर्शन किया। बच्चों की अदाकारी देखकर सभी दर्शक विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ व एससीईआरटी से आई टीम काफी प्रभावित हुई और उनकी अदाकारी के प्रदर्शन की सराहना की।
प्राचार्या प्रोमिला कुमारी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए स्कूल शिक्षा के दौरान ही उन्हें अन्य विभिन्न कलाओं में अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि वे बड़े होकर अपनी कला में पारंगत हो सकें। उन्होंने कहा कि गत दिनों ही स्कूल में स्कूल व खंड स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिनय व टीम लीडर के रूप में कार्य कर रहे राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता अमित काजल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान एससीईआरटी गुरुग्राम की ईटी विंग से डा. धर्मजीत, डीआईईटी मालब से मो. रमजान व डा. प्रमोद कुमार एवं गेटी फिरोजपुर नमक से डा. संजय कुमार ने जज की भूमिका निभाई। निरीक्षण टीम ने विद्यार्थियों के अभिनय की प्रशंसा की।