जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 18 व 19 नवंबर को- अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक
महोत्सव में लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण व फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
आवदेन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 15 से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कर सकता है भागीदारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 18 व 19 नवंबर को जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं के लिए नौ प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन जिला नूंह में स्थित किसी भी नजदीकी आईटीआई संस्थान में किया जा सकता है। इन प्रतियोगिताओं में शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं के अलावा न पढ़ने वाले युवा भी भाग ले सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में अपने कार्यालय में आयोजन समिति के सदस्यों को सभी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने केे निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी सभी प्रकार की तैयारियां अभी पूर्ण कर लें। इस महोत्सव में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित जरूर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विज्ञान मेला भी आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में स्कूलों, कालेजों, आईटीआई सहित अन्य युवाओं को भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें प्रतिभागी बन सकें। इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक की आयु के वे युवा भी भाग ले सकते हैं, जोकि इस समय कहीं भी नहीं पढ़ रहे हैं। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं का हरियाणा प्रदेश से संबंधित डोमेसाइल होना जरूरी है। इच्छुक युवा किसी भी नजदीकी आईटीआई में अपना आवेदन अंतिम तिथि तक जमा करवा सकतें है।
जिला युवा समन्वय अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि विज्ञान मेले का विषय ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचारÓ है। यह मेला राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषदों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिले के युवा अपने वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय नवाचारों को प्रदर्शित करते हुए इस मेले में भाग लेंगे। विज्ञान मेले में प्रतियोगिताएं व्यक्तिगत और समूह दोनों श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में व्यावहारिक अनुप्रयोगों, कम खर्च में नवाचार, प्रस्तुति और प्रभाव को आधार बनाया जाएगा। युवाओं को सलाह दी जाती है कि मेले में प्रदर्शनी हेतु मौजूदा प्रणालियों (जैसे बांध, सौर प्रणाली आदि) के मॉडलों और शिल्प कार्यों को यथासंभव प्रस्तुत ना किया जाए। इसके बजाय, प्रदर्शनी का केंद्र बिंदु नवाचार को बनाया जाए। विजेता का मूल्यांकन नवाचार का दृष्टिकोण, प्रस्तुति की गुणवत्ता और उसके प्रभाव के आधार पर किया जाएगा। विज्ञान मेले में भाग लेकर युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने अनूठे विचार प्रस्तुत करने और नवाचार को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा।