ककराला में जिला स्तरीय एसजीएफआई हॉकी प्रतियोगिता कल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव ककराला स्थित एसडी विद्यालय में कल 22 अगस्त को सुबह 9 बजे जिला स्तरीय एसजीएफआई गल्र्स हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 14, 17 व 19 आयु वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेगी। चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता लड़कियों में खेल की भावना पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।