देशभक्ति से ओतप्रोत होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
बुधवार को स्कूली बच्चों ने रिहर्सल में दिखाई देशभक्ति से ओतप्रोत प्रतिभा
पुलिस लाईन नूंह में हुई जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला नूंह की पुलिस लाईन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में भव्य व देशभक्ति से परिपूर्ण रिहर्सल करवाई गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
बुधवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के शानदार आयोजन के लिए डीएसपी हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मार्च पास्ट, डंबल लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की रिहर्सल करवाई गई। इसमें जिला के राजकीय कन्या सीनियर सैकडऱी स्कूल उजीना, दीपालय स्कूल घुसबैठी, हिंदू विद्या निकेतन नूंह, डीएवी पब्लिक स्कूल नूंह, राजकीय सीनियर सैंकडरी स्कूल घासेड़ा, राजकीय कन्या सीनियर सैकडऱी स्कूल नूंह, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सलाहेड़ी नूंह, कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह 1 व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूूंह 2 आदि मौजूद रहे।