सोहना ब्लॉक में जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन, मोटे अनाज के उत्पादन व इस्तेमाल के लिए किया जागरूक

0

City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम।जिला के किसानों को मिलेट्स यानी मोटे अनाज की खेती के प्रति प्रोत्साहन देने और इससे स्वास्थ्य लाभों के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को सोहना ब्लॉक में जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा यह मेला देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल तंवर ने मेले के आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मोटे अनाज के लिए कृषि विभाग लगातार जागरूक कर रहा है। इसी को लेकर आज सोहना में किसान मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसानों को मोटे अनाज का उत्पादन अधिक से अधिक करना चाहिए। सभी नागरिकों को मोटे अनाजों का सेवन करना चाहिए। इनके सेवन को अपनी खाने में प्रयोग करें, जिससे कि उनका स्वास्थ्य उत्तम रहे।  उन्होंने बताया कि मोटे अनाज ग्लूटेन फ्री होते हैं। जिससे पाचन तंत्र व पेट से होने वाली सभी बीमारियों का समाधान होता है। मोटे अनाज में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटेशियम, मैगनेशियम, आयरन व जिंक आदि पौष्टिïक तत्व होते हैं, जो तंदुरुस्त जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मेले में आए किसानों को  नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के फायदे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने, पीएम फसल बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *