उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में कृषि विभाग की जिला शिकायत निवारण समिति व जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए कि हरहालत में इस योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस योजना के क्रियान्वयन में अगर कोई समस्या आ रही है तो उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में एजेंडा वाइज सभी बिन्दुओं की समीक्षा की और कहा कि आगामी दो सप्ताह के अंदर सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।
इस स्कीम के नोडल अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक डॉ. विरेंद्र देव आर्य ने कहा कि उपायुक्त द्वारा दिए गए सभी निर्देशों अनुपालना जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक में उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, एलडीएम सागर फालदू, राष्ट्रीय सर्वे कार्यालय, फरीदाबाद से मुकुल यादव, वरिष्ठ संाख्यिकी अधिकारी रजनी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील गौस्वामी, खंड कृषि अधिकारी, फिरोजपुर झिरका अनील यादव व दोनों फसल बीमा कंपनियों क्रमश: क्षेमा जनरल इंशोरेंस कंपनी लिमिटिड और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटिड के प्रतिनिधि व कुछ गांवों के किसान भी उपस्थित रहे।