जिला स्तर पर खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पहले ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। अब जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आगामी 19 से 21 जनवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगी।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताएं विभिन्न खेल स्थलों पर कराई जाएंगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने-अपने कोच से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे सभी खिलाड़ी अपने संबंधित खेल की जानकारी एवं आगामी गतिविधियों के लिए विभागीय प्रशिक्षकों से संपर्क करना सुनिश्चित करें।
जिला खेल अधिकारी के अनुसार राजीव गांधी खेल परिसर, नगीना में टग ऑफ वार के लिए मनोज कुमार तथा एथलेटिक्स के लिए पवन कुमार एवं हामिद को नियुक्त किया गया है। वहीं डी.ए.वी. पुलिस लाइन पब्लिक स्कूल, नूंह में कुश्ती के लिए नवीन कुमार तथा वॉलीबॉल के लिए रमन कुमार को दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अरावली क्रिकेट अकादमी, नूंह में क्रिकेट के लिए योगेन्द्र धानिया को नियुक्त किया गया है।
जिला खेल अधिकारी ने सभी चयनित खिलाड़ियों से अपील की कि वे समय पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लें तथा अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलों को सफल बनाएं।
