जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर 06 दिसंबर तक  : अशोक कुमार 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के निर्देशन तथा सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस क्रॉस सोसाइटी नूंह ने पाँच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर आज से 06 दिसंबर तक राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नूंह 01 के प्रांगण में आयोजित किया है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 22 विभिन्न विद्यालयों के 140 (118 विद्यार्थी तथा 22 अध्यापकों ) ने हिस्सा लिया है। 

शिविर का विधिवत शुभारंभ नगराधीश अशोक कुमार ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हैनरी ड्यूना की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागरूक, सुदृढ़ एवं शक्तिशाली होगा वहां देश तरक्की करेगा। रैड क्रॉस संस्था एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थय -सेवा- मित्रता के साथ-साथ मानवता,  भेदभाव रहित, सार्वभौमिकता, स्वतंत्र, निष्पक्षता, तटस्थता, एकता, स्वेच्छिक सेवाभाव से तत्पर आमजन में जागरूकता के भाव जगाती है। 

 उन्होंने रैड क्रॉस इतिहास, जूनियर रैड क्रॉस इतिहास की विस्तृत जानकारी दी।

इस समारोह का मंच संचालन पिंकी अध्यापिका ने मंच संचालन किया। 

राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी विद्यालय नूंह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। संयोजक ओम सिंह गहलौत ने सभी प्रतिभागियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का धन्यवाद किया।  जिला प्रशिक्षण अधिकारी सभी प्रतिभागियों को रैड क्रॉस के चिन्ह के प्रयोग, दुरुपयोग बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस चिन्ह का प्रयोग रैड क्रॉस गतिविधियों से जुड़ा समाज, स्वयं सेवक एवम आर्मी मेडिकल कोर कर सकती हैं बाकी अन्य विभाग अपने निर्धारित चिन्ह का प्रयोग करें।

शिविर के प्रथम दिन के सफल आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों, मेजबान विद्यालय की अध्यापिका उषा कुमारी, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह के आजीवन सदस्य राजकुमार प्रजापति, सुनील जैन, नरेश कुमार, नितिन कुमार, अक्षय गुप्ता, नितिन कुमार, रामलाल आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *