वाईएमडी कॉलेज में होगा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम : डीसी

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा का बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम में योग करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी की जा रही है। अलग-अलग स्थान पर योग का प्रशिक्षण भी दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है। पूरी दुनिया ने हमारी इस विधा का लोहा माना है। दुनिया के विभिन्न देशों में 21 जून को योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

    उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तीन स्तर पर विकास होता है। योग शरीर से मन और मन से आत्मा के तल तक पहुंचने का सुगम मार्ग है। प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना योगाभ्यास व प्राणायाम का अभ्यास कर स्वयं की उन्नति करनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा उप मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फिरोजपुर झिरका उपमंडल में एसडीम डॉ. चिनार चहल मुख्य अतिथि रहेंगी। इसी प्रकार से तावडू में एसडीम संजीव कुमार,तथा पुन्हाना में एसडीएम लक्ष्मी नारायण बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *