हिंदू विद्या निकेतन में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बात धूमधाम कार्यक्रम  

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हिंदू विद्या निकेतन नूंह में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन बात धूमधाम से किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगराधीश अशोक कुमार ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलं कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गीता हमें हमारे कर्तव्य पथ पर चलना सिखाती है और विद्यार्थी का कर्तव्य विद्या ग्रहण करके अपने कल का और समाज का और देश का नाम रोशन करना है, इसीलिए हम सभी को गीता से सीख लेकर अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाना चाहिए। कार्यक्रम की में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदरलाल खत्री व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बाजाड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी  परमजीत चहल द्वारा की गई। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की जिले की नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया की खंड से प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों ने जिला स्तर में 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 दो समूह में योगदान दिया जिसमें 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं रही। विद्यार्थियों ने निबंध लेखन भाषण प्रश्नोत्तरी संवाद पेंटिंग और श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक समूह के बच्चे धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में 9 से 11 को आयोजित किए जाने वाली गीता जयंती समारोह में भाग लेंगे इस मौके पर प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए और तीन सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 500  रुपए विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। 

6 से 8 कक्षा समूह के विजेता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में : – कुमारी डिंपल, ओमवीर,   ऋषिका, शिफा, अंशिफा, भारती आदि व संवाद प्रतियोगिता :- योगिता, आंचल, यशस्वी, मीनाक्षी, नेहा, भूमि, हार्दिक, लव, मान्या, उर्वशी, श्याम, तन्मय सहित अन्य छात्र भी शामिल रहे। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में :- खेमचंद, देव कुमार, मोहित, चिराग मंगला, चिराग, ऋषभ कुमारी, अर्जुन, विकास, रचित, रमन, मीनाल, चिराग आदि ने भाग लिया। इसी प्रकार से निबंध लेखन प्रतियोगिता में : सोनिया, मोहिनी, जिया राव , संजना, वान्या, अंजलि आदि छात्रओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed