जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक – बिना कारण एनओसी लंबित रखना होगा दायित्वहीनता : उपायुक्त
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एनओसी के मामलों की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना किसी ठोस कारण के कोई भी एनओसी लंबित न रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिन आवेदनों में सभी आवश्यक औपचारिकताएं और दस्तावेज पूरे हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि में एनओसी जारी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी द्वारा जानबूझकर फाइलों को रोका गया या लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जनसुविधा से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति लाना है। एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है, ताकि कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर टावर, बिजली बोर्ड, नगर पालिका और नगर परिषद से संबंधित कई प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है, ताकि निवेश और विकास कार्यों में किसी प्रकार की प्रशासनिक बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदनकर्ता को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए आवेदन की स्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन रखें और आवेदकों को समय पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था ही सुशासन की पहचान है और सभी अधिकारी इसी भावना के साथ कार्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, डीएसपी अजायब सिंह, जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
