जिलास्तरीय बाल महोत्सव-2024 का आयोजन 14 से 19 अक्टूबर तक
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा करेंगे बाल महोत्सव का शुभारंभ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से जिलास्तरीय बाल महोत्सव-2024 का आयोजन 14 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा महोत्सव का शुभारंभ आगामी 14 अक्टूबर को नए बस स्टैंड के नजदीक स्थित स्थानीय बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में किया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदरलाल खत्री ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस बाल महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव में प्रथम वर्ग में पहली से पांचवी कक्षा तक, दितीय वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय वर्ग में नौंवी से दसवीं कक्षा तक व चतुर्थ वर्ग में ग्यारवीं से बारहवीं कक्षा तक की कुल चार वर्गों में 46 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, क्लासिकल नृत्य, देशभक्ति समूहगान, एकल गान, एकांकी नाटक, बेस्ट ड्रामेबाज, लड़कियों व लड़कों के फन गेम्स, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, थाली पूजन एवं कलश डेकोरेशन, दीया केंडल डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग आन स्पॉट, डीक्लेमेशन कांटेस्ट, क्विज कांटेस्ट, हिंदी व अंग्रेजी में हस्त लेखन, रंगोली सहित आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए संबंधित स्कूल के प्राधानाचार्य या प्रिंसीपल से रजिस्ट्रेशन व इंट्री प्रोफर्मा भरकर तस्दीक करवा कर पुरानी सब्जी मंडी नूंह के पास स्थित बाल भवन कार्यालय में दिनांक 12 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं या कार्यालय की ईमेल- dcwomewat@gmail.com पर भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाल महोत्सव की गतिविधियों में प्रथम, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। इसके बाद मंडल स्तर पर प्रथम, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगताओं में भाग लेने का पात्र माना जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, दितीय, तर्तीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आगामी 14 नवंबर, 2024 को जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय विजेताओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चार ग्रुपों में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए ग्रुप-एक में पहली से 5वीं कक्षा, ग्रुप-2 में 6वीं से 8वीं कक्षा, ग्रुप-3 में 9वीं से 10वीं कक्षा तथा ग्रुप-4 में 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को ग्रुप-3 का समूह नृत्य, एकल नृत्य, थाली पूजन एवं कलश सजावट, ग्रुप-1 का एकल नृत्य, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, ग्रुप-2 का थाली पूजन एवं कलश सजावट, क्ले मॉडलिंग तथा ग्रुप-4 का थाली पूजन एवं कलश सजावट की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को ग्रुप-2 का समूह नृत्य, शास्त्रीय एकल नृत्य, एकल नृत्य, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, ग्रुप-3 का स्केचिंग ऑन द स्पॉट, ग्रुप-4 का एकल नृत्य, स्केचिंग ऑन द स्पॉट तथा 16 अक्टूबर को ग्रुप-4 का समूह नृत्य, शास्त्रीय एकल नृत्य, पोस्टर मेकिंग, ग्रुप-3 का शास्त्रीय एकल नृत्य, पोस्टर मेकिंग, ग्रुप-2 का पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति समूह गान, ग्रुप-1 की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को ग्रुप- 3 की देशभक्ति समूह गान, एकल गायन, ग्रुप-4 की देशभक्ति समूह गान, एकल गायन, ग्रुप-2 की एकल गायन तथा 18 अक्टूबर को ग्रुप-2 की क्विज प्रतियोगिता, ग्रुप-3 की क्विज प्रतियोगिता, लड़के व लड़कियों के फन गेम्स, भाषण तथा ग्रुप-4 की क्विज प्रतियोगिता, वन एक्ट प्ले व थिएटर प्ले, भाषण तथा 19 अक्टूबर को ग्रुप-1 का समूह नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, हिंदी व अंग्रेजी की हस्त लेखन, ग्रुप-2 की बेस्ट ड्रामेबाज, हिंदी व अंग्रेजी की हस्त लेखन, ग्रुप-3 की रंगोली, ग्रुप-4 की रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।