जिला केसरी प्रतियोगिता 28 जून से 30 जून तक कैथल में होगी आयोजित : एएसपी सोनाक्षी सिंह 

0

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्यतिथि एएसपी सोनाक्षी सिंह ने खिलाडिय़ों का किया उत्साह वर्धन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह|जिला प्रशासन और खेल विभाग नूंह द्वारा आयोजित की जाने वाली अखाड़ा प्रतियोगिता के आज के फाइनल मुकाबलो में सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह समापन समारोह की मुख्य अतिथि रही। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी पखवाड़े के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को बुराइयों से बचना चाहिए जो युवा पीढ़ी आज के दौर में नशा और बुराइयों की तरफ जा रही है। उन्हें बुराइयों को छोडक़र खेल को अपनाना चाहिए। उन्होंने साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए कहा कि साइबर क्राइम ने मेवात की युवा शक्ति को बुराई की तरफ धकेल दिया है जिससे मेवात क्षेत्र की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को छोडक़र खेल के क्षेत्र में युवा पीढ़ी को अपनी ताकत लगानी चाहिए। जिससे वह क्षेत्र का नाम रोशन कर सके साइबर क्राइम और नशे के कारण मेवात क्षेत्र का नाम बदनाम होता है। इसलिए युवा पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में मेहनत करके अपना कैरियर बनाना चाहिए खेल के क्षेत्र में सरकारी विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को उच्च सत्र की नौकरियां दी जाती हैं। एक खिलाड़ी खेल कोटे से नौकरी लगता है तो वह समाज के अन्य युवा पीढ़ी को भी खेलों की तरफ आकर्षित कर सकता है, जिसे युवा पीढ़ी बुराइयों से बच सकती है। इस मौके पर उन्होंने जिला कुमार और जिला केसरी के पहलवानों के हाथ मिलाकर मुकाबला शुरू करवाया और विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगे आने वाली राज्य स्तरीय अखाड़ा जिला कुमार और जिला केसरी प्रतियोगिता जो की 28 जून से 30 जून तक कैथल में आयोजित की जाएगी उसके लिए शुभकामनाएं दी।

  मुक्केबाजी प्रशिक्षक और जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला कुमार फ्रीस्टाइल का खिताब विकास आलदोका अलीम अखाड़ा ने जीता और जिला केसरी का खिताब फरीद खान पुत्र आस मोहम्मद गांव सालाका, धर्मु अखाड़ा सोहना ने जीता है। जिला केसरी ग्रीक रोमन में रईस पुत्र हनीफ अखाड़ा बंसी और जिला कुमार राहित खान पुत्र इरशाद खान अखाड़ा बैंसी अन्य मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे -17 ग्रीको रोमन प्रथम विकास सिंह द्वितीय मुनफेद भीम अखाड़ा बीसरू 48 किलोग्राम मोहम्मद वाजिद प्रथम अंकुर द्वितीय 51 किलो फेद खान इस्माइल द्वितीय भीम अखाड़ा 55 किलो आहद प्रथम परवेज द्वितीय 60 किलो आमिर प्रथम 70 किलो नासिर प्रथम फ्री स्टाइल मुकाबला जेद प्रथम विकास सिंह द्वितीय 48 किलो दिलशाद प्रथम भीम अखाड़ा आहद द्वितीय 51 किलो प्रथम मोमिन खान द्वितीय फेद खान 55 किलो साहिल प्रथम और रमीज द्वितीय भीम अखाड़ा 60 किलो शहजाद प्रथम द्वितीय समीर भीम अखाड़ा 65 किलो साहिल भीम अखाड़ा प्रथम, द्वितीय वीरेंद्र 71 किलो मोहम्मद इजहार प्रथम 80 किलो मोहम्मद कैफ प्रथम औब्यूजर द्वितीय -21 ग्रीक रोमन 57 किलो साजिद प्रथम 61 किलो जैद प्रथम मोहम्मद कैफ द्वितीय 65 किलो हसन मोहम्मद प्रथम जाहिद द्वितीय 70 किलो राहित प्रथम 74 किलो साहिल प्रथम 79 किलो शाहिद प्रथम 86 किलो टेकचंद प्रथम 92 किलो मोहम्मद कैफ प्रथम 97 किलो मोहम्मद जैद प्रथम फ्रीस्टाइल -21 57 किलो मोहम्मद साजिद प्रथम रॉबिन द्वितीय 61 किलो विष्णु प्रथम 65 किलो सलमान प्रथम मोहम्मद रिजवान द्वितीय 70 किलो विकास प्रथम नासिर द्वितीय 74 किलो युसूफ खान प्रथम भीम अखाड़ा मोहम्मद जैद द्वितीय 79 किलो समय मोहम्मद प्रथम शाहिद द्वितीय 86 किलो नासिर प्रथम 92 किलो अफजल प्रथम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *