जिला जूनियर बास्केटबॉल का ट्रायल पानीपत इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 में आज

समाचार गेट/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा की 57वीं जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 10 अगस्त तक पानीपत के ऋषिकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहर कुराना में किया जाएगा। इसमें लड़का और लड़की दोनों वर्गों की टीमें भाग लेंगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है। जिला टीम के सिलेक्शन के लिए शनिवार, 26 जुलाई को शाम 4 बजे से पानीपत के इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 में ट्रायल होंगे। कमेटी मैंबर विनय श्योराण ने बताया कि ट्रायल में एक जनवरी 2007 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सिलेक्शन कमेटी में करनाल से बिट्टू सैनी (चेयरमैन), फरीदाबाद से विनय श्योराण और नूंह से दीपक कुमार बतौर मैंबर शामिल रहेंगे। उन्होंने जिले के सभी योग्य खिलाड़ियों से ट्रायल में समय पर पहुंचने की अपील की है।