जिला जेल कर्मचारी पर्वतारोही राकेश कादियान का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 

0

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने किया सम्मानित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला जेल नूंह पर कार्यरत एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने एक बार फिर जिला नूंह का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है । पर्वतारोही राकेश कादियान को युवाओं में जागरूकता लाने , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक करने ओर समाज की सोच बदलने के लिए 2024 में 45 वर्ष की आयु पूर्ण करने व लगातार 21 साल सरकारी सेवा में सेवारत रहते हुए दो दिन के अंदर-अंदर विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) ओर विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करके भारतीय तिरंगा फहराने के बाद विश्व का पहला पर्वतारोही बनने पर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है । पर्वतारोही राकेश कादियान के इतनी उम्र में जान जोखिम में डालकर ये उपलब्धि हासिल करने पर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है । राकेश कादियान ने बताया कि अब उसका सपना विश्व के सभी सातों महाद्वीपों के सभी ऊंचे पर्वतों पर भारतीय तिरंगा फहराना है जिसको वह हर हालात में पुरा करने के लिए जी-जान से मेहनत करने में लगा हुआ है ।राकेश कादियान ने बतलाया कि उसको अपने विभाग से किसी प्रकार की मदद नही मिलती , वह अपनी सामान्य डयूटी पूर्ण करने उपरांत अपने अभियान के लिए मेहनत करता रहता है । डयूटी से किसी प्रकार की कोई छूट नही मिलती फिर भी अपने देश का नाम रोशन करने के लिए दिन-रात मेहनत करता रहता है । राकेश कादियान ने 14-15 दिसम्बर को चंडीगढ़ में आयोजित हुई हरियाणा मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेकर 110 मीटर बाधा दौड़ ओर 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेकर अपने आयु वर्ग में 2 गोल्ड मेडल जीतकर अपने आगे के सफर के लिए बढ़ने की इच्छा जताई है । राकेश कादियान इससे पहले भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो , भारत देश की चोटी माउंट सतोपंथ , माउंट नून , माउंट कांग-यात्से 1 पर चढ़ाई करके अपने हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है । पर्वतारोही राकेश कादियान ने बताया कि वह अप्रैल 2025 में अटारी बॉर्डर से कन्याकुमारी ओर वपास कन्याकुमारी से मुख्यमंत्री हरियाणा आवास चंडीगढ़ तक लगभग 7000 किलोमीटर साइकिल यात्रा की तैयारी में लगा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *