जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक 25 दिसंबर को
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे परिवादों की सुनवाई
City24news/ब्यूरो
सोनीपत। जिला के आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निवारण करने के लिए जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता युवा अधिकारिता, उद्यमिता राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति गौरव गौतम करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 22 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे।