जिला को मिली 176 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात

0
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार से विडियो कांफ्रेंसिंग से किया रेवाड़ी की 8 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
  • जिला स्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल की रही गरिमामयी उपस्थिति।
  • डीसी राहुल हुड्डा ने की समारोह की अध्यक्षता

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में जिला हिसार से रेवाड़ी जिला को करीब 176 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों की ‘मनोहर’ सौगात दी। मुख्यमंत्री ने हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडक़र रेवाड़ी जिला की 8 जनहितैषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉरडिनेटर सतीश खोला व सुनील मुसेपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी राहुल हुड्डा ने की।

हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन रेवाड़ी जिला के लिए विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात लेकर आया है। आज जिला को करीब 176 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को पूरा मान-सम्मान मिला है। मनोहर सरकार के करीब साढ़े 9 साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए हरियाणा प्रदेशवासियों को पर्ची-खर्ची, क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडिय़ों से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 1 परियोजना की अधारशिला रखी व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने सहित रेवाड़ी के कुंड-खोल-मंदौला मार्ग पर 42.7 करोड़ रुपए की लागत से करीब 19 किलोमीटर सडक़ व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डा.बनवारी लाल की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *