जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने होडल विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | बीएलओज और अधिकारियों को विधानसभा चुनाव-2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करवाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा सराय गांव के स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखने का दिया संदेश | विधानसभा चुनाव-2024 शांतिपूर्व एवं निष्पक्ष करवाने के दृष्टिïगत जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बुधवार को होडल विधानसभा के मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन और होडल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम रणवीर सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शहीद बदन सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मित्रोल में बनाए गए मतदान केंद्र (बूथ नंबर- 10, 11 व 12), राजकीय प्राइमरी विद्यालय, तुमसरा में बनाए गए बूथ नंबर 72 व 73, राजकीय प्राइमरी विद्यालय, सराय में बनाए गए बूथ नंबर 77, 78 व 79, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, बंचारी(नया भवन) में बनाए गए बूथ नंबर 117, 118, 119, 121, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, भुलवाना में बनाए गए बूथ नंबर 149, 150, 151, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, होडल शहर में बनाए गए बूथ नंबर 172,173,174,177 के साथ राजकीय महाविद्यालय, होडल में बनाए गए मतगणना केंद्र के साथ-साथ लघु सचिवालय, होडल का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओज व अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रों पर शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल ऑफिसर या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ड्यूटी का कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला होता है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी व कत्र्तव्यनिष्ठïा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्र पर सभी चुनाव संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि होडल विधानसभा में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से बेहतर तरीके से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï तथा एसपी चंद्रमोहन ने गांव सराय में स्थित राजकीय विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश भी दिया।

इस मौके पर एसडीएम रणवीर सिंह, तहसीलदार होडल, संबंधित गांव के सरपंच, बीएलओज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *