लोकसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
 
                City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| :- जिला में इस बार 691 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और 6 लाख 81 हजार 870 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में इस बार ज़िला के 6 लाख 81 हजार 870 वोटर लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे। जिला पलवल में 3 लाख 65 हजार 434 पुरुष, 3 लाख 16 हजार 400 महिलाएं व 36 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इनमें से 10 हजार 336 मतदाता 18 से 19 वर्ष तथा 1 लाख 57 हजार 742 मतदाता 20 से 29 वष्र आयु वर्ग के हैं। इसके अलावा 80 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 13 हजार 771 और 100 वर्ष से अधिक के 215 मतदाता हैं। वहीं जिला सर्विस मतदाता की संख्या 4 हजार 433 है। उपायुक्त ने सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों को ध्यान में रखा जाए। जिले में मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला में शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों को अपने अभिभावकों से मतदान करवाने की प्रेरणा देने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। अभिभावक वोट डाल कर आएंगे तो उनकी उंगली पर लगी नीली लकीर के साथ बच्चे फोटो खिंचवाएंगे। इन फोटो को चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक वोटर हैं, वहां उप मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं,

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        