जिला उपायुक्त ने जिला के 16 लिपिकों के तबादला आदेश किए जारी

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने लंबे अरसे से विभिन्न सीटों पर सेवारत   राजस्व विभाग से जुड़े जिला के 16 लिपिकों के तबादले आदेश लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ही जारी किए हैं। तबादले आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं। तबादले आदेशों के मुताबिक बहीन के नायब तहसीलदार एवं रजिस्ट्री क्लर्क भरतपाल को हथीन के एसडीएम कार्यालय में नियुक्ति दी गई है, जोगेंद्र सिंह चौहान को भी एसडीएम कार्यालय होड़ल से एसडीएम कार्यालय में लगाया गया है। होड़ल तहसीलदार के रीडर एवं रजिस्ट्री क्लर्क ओमपाल को बहीन के नायब तहसीलदार का रीडर एवं रजिस्ट्री क्लर्क के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला उपायुक्त कार्यालय में पीएलए शाखा के लिपिक मनोज कुमार को हथीन में रजिस्ट्री क्लर्क के पद पर नियुक्ति दी गई है। हथीन एसडीएम आफिस में कार्यरत राहुल को एसडीएम कार्यालय पलवल में बिल क्लर्क के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला उपायुक्त कार्यालय में नियुक्त लिपिक मोहन सिंह को एसडीएम आफिस पलवल में रजिस्ट्री क्लर्क, डीआरओ आफिस में कार्यरत ओमप्रकाश को जिला उपायुक्त कार्यालय में, पलवल तहसील के रजिस्ट्री क्लर्क मजलिस खान को डीआरओ कार्यालय में, जिला उपायुक्त कार्यालय एलएफए ब्रांच में कार्यरत मुकेश कुमार को पीएलए ब्रांच में भेजा गया है। एसडीएम कार्यालय पलवल में तैनात बीरमेश कुमार को जिला उपायुक्त कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। आसिफ अली को  एचआरए ब्रांच से एसडीएम आफिस पलवल में, कृष्ण कुमार को एसडीएम आफिस पलवल से होड़ल एसडीएम कार्यालय में रजिस्ट्री क्लर्क, सुनील कुमार को एसडीएम आफिस हथीन से सब तहसील हथीन में रजिस्ट्री क्लर्क, हसनपुर तहसील कार्यालय में तैनात मनोज कुमार को एसडीएम आफिस होड़ल, अनिल कुमार को एसडीएम कार्यालय होड़ल की एमआई ब्रांच से आर के ब्रांच में भेजा गया है। हथीन तहसील में सेवारत ऋषिपाल को  जिला उपायुक्त कार्यालय की  एचआरए ब्रांच में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *