रामबास में मेधावी विद्यार्थियों को जिला पार्षद प्रमुख ने किया सम्मानित

0

Oplus_131072

– पूर्व बीईओ धर्मपाल व कमला देवी की स्मृति में रमन शास्त्री ने किया समारोह का आयोजन
-12वीं व 10वीं कक्षा के श्रेष्ठ स्थान पर रहने वाले तीन-तीन विद्यार्थियों को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डाॅ राकेश कुमार थे वहीं अध्यक्षता रमन शास्त्री ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ विश्वेश्वर कौशिक व बीआरपी दिलबाग सिंह उपस्थित थे। पूर्व बीईओ धर्मपाल सिंह उनकी धर्मपत्नी कमला देवी की स्मृति में आयोजित इस समारोह में प्रवक्ता रमन शास्त्री व सुन्नी देवी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास के इन विद्यार्थियों ने हाल ही में जारी हुए बोर्ड की परीक्षा में अव्वल परिणाम हासिल किया था। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में छात्रवृति पदान करने का फैसला किया गया था। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष 12वीं कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को क्रमशः 5100, 3100,2100 तथा दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 3100, 2100 व 1100 रूपये की नकद छात्रवृति मुख्यातिथि के हाथों प्रदान की गई। विधालय के पार्चाय ने भी मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि डाॅ राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। पढाई, खेल एवं राजनीति सहित अनेक फिल्ड में ग्रामीण पृष्टभूमि से जुडे लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। समारोह में पंहुचे मुख्यातिथि को पेडपौधो की देखरेख करने वाले मनोज कुमार ने पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह के अंत में प्राचार्य ओमपाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर सुनीता देवी, नीलम देवी, धर्मवीर सिंह, मानसिंह, विकास कुमार, रामसिंह,राजेंद्र सिंह, अमरजीत, हंसराज, बिजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed